What is Problem ?
पैसा नहीं है तो PROBLEM है, पैसा है तो PROBLEM है । ज्यादा है तो चोर डाकूओं का डर रहता है ,अगर उनसे भी सुरक्षा कर ली जाए तो ,जो घर में डाकू ( WIFE, CHILDREN or other members ) रहते हैं वह ले जाते हैं।
पढ़ाई नहीं की तो PROBLEM पढ़ाई कर ली ,लेकिन जॉब नहीं मिली तो PROBLEM ।
छोकरी है तो प्रॉब्लम है छोकरी नहीं है तो प्रॉब्लम है ऐसा कौन सा मजा है जो हमेशा रहता है और हर मजा बहुत जल्दी सजा में CONVERT होता है।
eg. गलत खाओगे ,गलत पियोगे तो HEALTH खराब मजा सजा ने CONVERT तो बताओ न मजा।
यह कोई प्रॉब्लम नहीं है प्रॉब्लम तो अब आएगी।
[BG]
इन्द्रिय अर्थेषु वैराग्यं अन्अहङ्कारः एव च I
जन्म मृत्यु जर व्याधि दुख दोष अनुदर्शनं II 13.8 ।।
कोई भी नहीं मरना चाहता, यहां तक कि कोई भी सुसाइड नहीं करना चाहता है मजबूरी है उसकी क्या करें?
कोई जवान ऐसा है जो बोलता है कि मैं बड़ा होकर slow motion में चलूंगा, नहीं न । कौन है जो बीमारी चहाता है सब लोग FIT रहना चाहते हैं इसलिए इतने सारे नियम कानून है जिम जाता है हेल्थी भोजन करता है।
बीमारी भगाने की वजह साइंटिस्ट ने नई नई बीमारियों को ओर जन्म दे दिया है, बीमारियां तो काम ही नहीं बल्कि ओर बड़ गई हैं। यह प्रॉब्लम तो काम हो नहीं रही ,छोटी-छोटी प्रॉब्लम में लगे हुए।
पहले इतना नहीं होता था क्योंकि लोग ईमानदारी से रहते थे। अब लोग पश्चिमी देशों के प्रभाव में आ कर अधर्म के मार्ग पर आ गये, तो भगवान ने भी अपनी INTENSITY बढ़ा दी ।
यहां तक तो ठीक है इसके अलावा 3 ओर प्रॉब्लम है।
१) आध्यात्मिक क्लेष( मानसिक बीमारियां ज्यादा है शारिरीक की तुलना में।
२) आदि दैविक क्लेष ( दूसरे लोगों हमें तकलीफ देते हैं )
३) आदि भौतिक क्लेष (ठंडी,गर्मी,बारिश- कुछ भी ठीक से नहीं चल रहा है। )
Why is all this increasing ?
यह तो रोक कर दिखाते नहीं क्या मतलब है, ईतनी पढ़ाई का इससे अच्छा तो "भगवत गीता" पढ़ो ना, भगवान बताएंगे कि प्रॉब्लम कैसे कम करना है ?
MARCH 22, 2020
IST 8:13 AM
FECEBOOK :-
https://m.facebook.com/deepak.lodha.77920526?ref=bookmarks
0 comments:
Post a Comment