
(शक्तिमान सीरियल में ऐसा क्या था जो उसे अन्य सीरियल या अन्य हीरो की तुलना में अलग बनाता है?) "यह सिर्फ एक धारावाहिक ही नहीं , एक शैक्षिक और एक भावना भी है, इस धारावाहिक ने हमें सिखाया कि जानवरों के जीवन का सम्मान कैसे किया जाए, महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाए, धैर्य और प्रेम कैसे रखा जाए, जो कि आज के हॉलीवुड /बॉलीवुड हीरो में नहीं मिलता।" ...